हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- डीएम मयूर दीक्षित की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरकारी स्कूलों की पांच बेटियों ने सोमवार को एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनकर जिले के प्रशासनिक कार्यों का अनुभव लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं, सरल मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए और जटिल मामलों पर डीएम से परामर्श कर समाधान की दिशा में कार्य किया। डीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं को जनसुनवाई और जिला कार्यालय में चल रहे प्रशासनिक कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान बेटियों ने जनपद में चल रही योजनाओं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझते हुए खुद को जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका में पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...