मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवोदय ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को सैकड़ों बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार सह स्नैक्स, सेनेटरी पैड आदि का वितरण किया गया। नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शेरपुर माई स्थान के प्रांगण में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. रामजी महथा आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मालीघाट के साहित्य विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. वीणा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि महिला इंपावरमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष बबली कुमारी, ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजना झा, सुजाता झा, श्वेता श्रीवास्तव, अर्चना कुमारी, वेणु वर्तिका, सुमिता प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन सुजाता झा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्वेता श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...