हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय जीए इंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बच्चियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं और बच्चियों को अपने पंख फैलाकर उड़ने देना चाहिए, बिल्कुल आसमान में उड़ने वाले पंछियों की तरह। हमें उन्हें स्वस्थ वातावरण और एक अच्छा माहौल देना चाहिए ताकि उनका विकास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर बच्चियों के लिए उसके अधिकार, सम्मान, समान अवसर व नारी शक्ति को समर्पित है। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चियों को ...