वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को जिले के स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्राओं ने एक दिन के लिए स्कूल का प्रभार संभाला और संचालन किया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। कम्पोजिट स्कूल आशापुर में कक्षा-7 की छात्रा सोनाक्षी ने को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का प्रभार दिया गया। क्षेत्र की सभासद उर्मिला पाण्डेय की उपस्थिति में सोनाक्षी ने दिव्या और मीना मंच की आठ अन्य बालिकाओं के साथ विद्यालय के कार्यों को सम्पादित किया। दूसरी तरफ, पिंडरा स्थित प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में कक्षा-5 की श्रद्धा पटेल को प्रधानाध्यापिका और कक्षा-3 की रिया पटेल को उप प्रधानाध्यापिका का प्रभार सौंपा गया। बच्चियों ने सर्वप्रथम कक्षा में अनुपस्थित छात्रो...