भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर हॉल में चार दिवसीय 37वीं अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन बालक-बालिका चैंपियनशिप में शनिवार को बिहार की टीम ने जीत से शुरुआत की। बालिका डबल्स में बिहार की तन्वी आर्या एवं सेजल सिंह की जोड़ी ने आंध्रप्रदेश की पिया बसर एवं डीचम लिखा की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-9 और 21-10 से शिकस्त दी है। जबकि सिंगल्स में बिहार के फैसल इकबाल ने चंडीगढ़ के हियान यादव को 21-13, 21-6 से हराया। डबल्स में बिहार के फैसल इकबाल एवं अमूल कुमार की जोड़ी ने हरियाणा के कविश यादव एवं कियान यादव की जोड़ी को कड़े एवं रोमांचक मुकाबले में 21-18, 16-21, 22-20 से शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। बालिका सिंगल्स में बिहार की सेजल सिंह को गुजरात की ध्रुवी मल्होत्रा ने हराया। बालक सिंगल्स में बिहार के...