गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता चित्रकूट में आयोजित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जिले की बालिका वॉलीबॉल टीम ने अयोध्या मंडल को लगातार तीन सेटों में 25-15, 25-12 और 25-22 से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम की कप्तान मालविका द्विवेदी, पलक सिंह और फीफा का खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा। जीत के बाद टीम को जिला वॉलीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र, आरएसओ गोरखपुर आले हैदर, कुमार मिश्र, अंजय राय, रवीन्द्र नाथ दुबे, रमेश राय, श्याम नारायण शुक्ला, बृजेश यादव एवं कोच अनिकेश गौड़ सहित अनेक लोगों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में रिया त्रिपाठी, आकांक्षा पांडेय, श्रेया सिंह, राजवीर चौधरी, अभिषेक, अमित बच्चन, रमन सिंह, संदीप पुंडीर, शिवम और सौरभ मिश्रा शामिल रहे। टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से गोरखपुर खेल जगत में ख...