पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। बीसलपुर तहसील क्षेत्र के बिलसंडा में बालिकाओं के रहने के लिए दस वर्ष पहले बनवाए गए बालिका छात्रावास को हैंडओवर नहीं किया जा सका है, जिसका छात्राओं को आवासीय लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दिशा में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हैंडओवर करने की कवायद शुरू की है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित राजकीय बालिका इंटर कालेज के समीप बालिका छात्रावास निर्माण कराया है, जिससे छात्राएं पढ़ाई करने के दौरान छात्रावास में रहने की आवासीय सुविधा का लाभ ले सके। ये छात्रावास जिले के अलग-अलग इलाकों में बनवाए गए, जहां पर सभी प्रकार की आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं। बिलसंडा में राजकीय बालिका छात्रावास का निर्माण वर्ष 2015 में कराया गया था। मगर बालिका छात्रावास के हैंडओवर करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास नहीं किए गए। इस छात्रावास को यूपीपीसीए...