शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिह ने खिरनी बाग स्थित अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के कक्ष, रसोईघर, कार्यालय और परिसर में कराए गए मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य, विद्युत एवं सेनेट्री वाटर सप्लाई, बाउंड्रीवाल मरम्मत आदि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया। डीएम के निर्देशों के अनुसार, खिड़कियों में जाली न होने के कारण मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए तत्काल जाली लगवाने और परिसर में नियमित एंटीलार्वा छिड़काव एवं फागिंग कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उखड़ी इंटरलॉकिंग को समतलीकरण कर गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण कराने का आदेश अवर अभियंता, यूपी सिडको को दिया गया। स्टोर रूम में पाए गए निष्प्रयोज्य स...