बिजनौर, अगस्त 20 -- बच्चा गोद लेने के मामले में शिकायत होने पर जांच करने के लिए टीम पहुंची लेकिन उन्हें बालिका नहीं मिली। टीम ने गोद लेने की पूरी प्रक्रिया अपनाने लिए दंपति को आदेश दिए। नहटौर की एक दंपति ने तीन माह पूर्व एक शिशु बालिका को गोद लिया था। बताया जाता है कि गोद लेने में रजिस्ट्रार आदि के यहां प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। वहीं, गोद लेने वाले दंपति की एक रिश्तेदार ने मामले की शिकायत करते हुए अवैध रूप से बालिका गोद लेने का आरोप लगाया था। मंगलवार को जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता के नेतृत्व में हिमांशु पाराशर आदि पुलिस के साथ शिकायत की जांच करने के लिए नहटौर नगर स्थित एक मोहल्ले में पहुंचे थे। बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता ने बताया की उक्त दंपति ने बायोलॉजिकल माता-पिता से उनकी सहमति के आधार पर रजिस...