कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार। सदर प्रखंड परिसर स्थित बालिका गृह से 17दिन पूर्व फरार हुई दो बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जबिक दो दिन पूर्व इलाज कराने के क्रम में फरार हुई एक बालिका का सुराग नहीं लग पाया है। सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बरामद की गई बालिका को मेडिकल जांच कराने के बाद बालिका गृह भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को बालिका गृह से इलाज के लिए दो बालिका को वार्ड मदर द्वारा सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया था। जहां से दो बालिका भाग गई थी। मगर एक बालिका को पकड़ लिया गया था। मगर दूसरी बालिका फरार हो गई थी। इस मामले में बालिका गृह के अधीक्षक के बयान पर केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फरार हुई बालिका को खोजबीन करने के लिए टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...