पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बालिका गृह यौन शोषण कांड मामले में पुलिस को सीसी कैमरा का फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिल गई है। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बालिका गृह से संबंधित सीसीटीवी कैमरा का फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है। पूरी रिपोर्ट का गहनता से अवलोकन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 30 नवंबर 2024 को पलामू के बालिका गृह में यौन शोषण कांड का मामला का खुलासा हुआ था इसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था। बालिका गृह के संचालक, काउंसलर चार लोग अबतक गिरफ्तार किए गए हैं। जांच टीम ने काउंसलर का मोबाइल, सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया था। प्रारंभिक जांच के दौरान कई वीडियो, फुटेज व चैट मिले थे। इससे इस बात की पुष्...