गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुमन राणा ने मंगलवार को बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ मिलकर जगन्नाथ आश्रम (बालिका गृह) और उड्डयन घर बॉयज होम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातचीत की गई। उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य, भोजन, रहन-सहन और मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए उनके सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य के लिए आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। डॉ. सुमन राणा ने संस्था प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चों को ऐसा वातावरण प्रदान किया जाए। जहां वे आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को सशक्त बनाती है। उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण सुनिश्चित ...