लखीसराय, दिसम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जारी 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को खेलो इंडिया सेंटर, लखीसराय में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को बाल विवाह की सामाजिक व कानूनी गंभीरता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति ही नहीं, बल्कि कानूनन दंडनीय अपराध है। इससे बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिसकी भरपाई जीवनभर नहीं की जा सकती। उन्होंने खिलाड़ियों से बाल विवाह का सख्त विरोध करने और...