कोडरमा, जून 19 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। रामकृष्ण विवेकानंद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विवेकानंद आइडियल पब्लिक स्कूल, धरगांव की बालिका क्रिकेट टीम ने गया (बिहार) के डोभी प्रखंड अंतर्गत कोसमा जगन्नाथपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेंट यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। टीम ने खेल शिक्षक व कोच भीमनाथ गोस्वामी के निर्देशन और कैप्टन प्रियंका मेहता के नेतृत्व में कुल तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की और फाइनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। टीम में हदीका, सालेहा, नितिशा, इतिशा, ज्योति, पूजा, काजल, अंजलि, रितिका, करुणा सृष्टि, अनु कुमारी, राखी, आरुषि और शीतल कुमारी जैसी खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में ज्ञान...