अमरोहा, नवम्बर 17 -- गजरौला, संवाददाता। बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। शहर के एक मोहल्ला निवासी बालिका के माता-पिता किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। बालिका रविवार की सुबह किसी काम से रेलवे स्टेशन रोड पर आई थी। आरोप है कि वहां पहले से ही खड़े युवक ने बालिका को अपनी बातों में फंसा लिया तथा उसे अपने साथ ले जाने लगा। तभी एक दुकानदार की नजर युवक व बालिका पर पड़ी। दुकानदार ने आवाज देकर बालिका को बुलाया तथा युवक के परिचित होने की बात के बारे में जानकारी की। बालिका ने युवक के परिचित होने से साफ इंकार कर दिया। इस पर दुकानदार ने अन्य लोगों को बुला लिया तथा आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची ...