कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता एक और बालिका दरिंदे के हाथ बेच दी गई। चार लाख में बालिका को उसके भाई-भाभी ने चुपके से ले जाकर अलीगढ़ में बेच दिया। खरीदार ने बालिका के साथ हैवानों का जैसा व्यवहार किया। मां को हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां की गुहार पर बाल कल्याण समिति ने मामले में करारी थाना पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है। करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बालिका के भाई ने लव मैरिज की है। वह खुद मेहनत मजदूरी करता है। पैसों की तंगी की वजह से उसकी पत्नी भी उसको परेशान करती थी। इसी बीच दोनों ने मिलकर बालिका को बेचने की रणनीति बनाई। एक दलाल के माध्यम से चार लाख में बालिका को बेचने का सौदा तय हुआ। साजिश के तहत बालिका को लेकर भाई व भाभी उसको लेकर अलीगढ़ के इगलास थाना के मोहोकमपुर पहुंचे और वहां सत...