सहारनपुर, अप्रैल 7 -- नागल। शनिवार को नोजली दनियालपुर में बच्चों में मारपीट के बाद हुए दो पक्षों में संघर्ष के मामले में थाना पुलिस ने घायल बालिका के भाई की ओर से दोनों पक्षों के लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि गांव में दो बच्चों में कहासुनी व मारपीट के बाद दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले थे, जिसमें दोनों पक्षों के पांच घायल हो गए थे। जबकि झगड़े के दौरान रास्ते से गुजर रही एक बालिका भी सर में लोहे की रोड लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जो एम्स ऋषिकेश में जिंदगी मौत से जूझ रही है। मामले में पुलिस ने शादाब की ओर से नाजिम, फरमान, कामिल, अमजद व जुनैद के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...