बहराइच, अक्टूबर 1 -- बहराइच, संवाददाता। बालिका के साथ घर में रेप की वारदात हुई थी। पीड़िता की मां की ओर से दी गई तहरीर पर रेप की बजाय छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। आरोपी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हो गया। पीड़िता ने रविवार को लखनऊ में डीजीपी से प्रकरण की शिकायत की है। खैरीघाट थाने के एक गांव निवासनी दस वर्षीय बेटी गांव की एक दुकान पर छह जून को कुछ सामान खरीदने गई। तो दुकान पर बैठी महिला ने उसे घर के अंदर चाभी लेने भेज दिया। घर में अंदर मौजूद युवक ने बालिका के साथ रेप किया। बेटी चंगुल से छूटी तो उसने युवक के बेटे की हरकत की शिकायत उसके मां से की। महिला ने कही शिकायत न करने को धमकाया। बेटी घर आई और अपनी मां को घटी वारदात बताई। मां बेटी को लेकर थाने गई। तो पुलिस ने रेप की बजाय छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में एक युवक को नामजद कर एफआ...