हापुड़, जून 16 -- क्रीड़ा भारती हापुड़ एवं भारत विकास परिषद माधव हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में बालिका के लिए आत्मरक्षा शिविर एवं बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में हुआ। शिविर के उद्घाटन में क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ.विकास अग्रवाल, मेरठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं मातृशक्ति प्रमुख डॉ शशि शर्मा, जिला संरक्षक बृजेश गर्ग, जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री मनप्रीत खैरा ने संयुक्त रुप से किया। नगर अध्यक्ष गौरव गोयल ने बताया कि सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक रोहताश सिंह, गीतिका सिंह एवं शूटिंग प्रशिक्षक अंकुश चौधरी द्वारा बालिकाओं को जूडो कराटे, दंड (लाठी) चलाना एवं शूटिंग का अभ्यास कराया गया है। जिसमें प्रथम दिन 190 बालिकाओं ने भाग लिया। जिला महिला मंत्री सुनीता स्वामी ने कहा कि आपात स्थिति में लड़कियों को खुद ...