फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- लाइनपार थाना पुलिस ने सोमवार को बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जिला कारागार भेजा है। लेबर कॉलोनी आमना कब्रिस्तान के निकट रहने वाले शाहिद पुत्र ईशाक ने एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। इस संबंध में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी करने के प्रयास कर रही थी। सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शाहिद रेलवे कालोनी अधिकारी विश्राम ग्रह के सामने कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रमित कुमार आर्य ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...