हाथरस, दिसम्बर 23 -- हसायन।कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में गत ग्यारह दिन पूर्व तेरह दिसम्बर को हुई घटना के सम्बंध में अभी तक कोई कार्रवाई नही होने के कारण पीडित युवक ने अलीगढ पुलिस उप महानिरीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। विजयपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सलेमपुर कोतवाली हाथरस जंक्शन ने आरोप लगाते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र अलीगढ़ जनपद अलीगढ़ को लिखित तहरीर देते हुए शिकायत कर अवगत बताया कि ग्यारह दिन पूर्व तेरह दिसंबर को समय करीब दस बजे वह अपनी बेटी कृतिका को पडौंस की परचून की दुकान पर सौदा दिलवाने गया था। सौदा दिलाकर विजयपाल अपने पड़ौसी प्रेमपाल पुत्र स्व.श्री किशन लाल के घर के पास कच्चे चकरोड़ के सामने खड़ा होकर मोबाइल चलाने लगा। तभी इस बीच गांव की एक महिला ने मेरी दो वर्ष की बेटी कृतिका को बह...