बहराइच, अक्टूबर 8 -- रुपईडीहा। एक स्कूली नाबालिग बालिका ने 1090 मुख्यालय लखनऊ को फोन किया कि उसकी बहन को एक रुपईडीहा निवासी स्कूल आते जाते लगातार छेड़ा करता है व उसका पीछा कर परेशान करता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही थाने की एसआई दीक्षा पटेल, एसआई सूर्यभान, महिला कांस्टेबल अरविंद कौर व प्रिया पांडेय को प्रकरण सौंपा गया। परिजनों को बुलाकर हिदायत दी गई व लड़के को उनके हवाले कर दिया गया। एसएचओ ने बताया कि सिर्फ एक घंटे में त्वरित कार्यवाही की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...