मऊ, फरवरी 25 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत पिढ़वल क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी विपुल कुमार मौर्य की दस वर्षीया पुत्री श्रुति मौर्य को वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर गांव के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया था। टक्कर लगने के बाद रोड पर सिर के बल गिरी मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मासूम के पिता विपुल कुमार मौर्य ने वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...