भदोही, जुलाई 3 -- गोपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गांधी गांव में ननिहाल आई बालिका अलफिजा आठ वर्ष की मौत हो गई थी। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने चौकी प्रभारी वीर बहादुर चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि वाराणसी जनपद के बहरी कपसेठी निवासी इसराफिल की पुत्री अलफिजा अपनी मां रुखसाना के साथ नाना मरहूम मैनुद्दीन के घर गांधी गांव आई थी। घर के बाहर बैठी बालिका रविवार को गांव में मिट्टी लादकर आ रहे ट्रैक्टर की चपेट मे आ गई थी। परिवार के लोग उसे निजी अस्पताल ले आए जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बालिका के मामा परवेज ने बताया कि उनकी भांजी घर के बाहर बैठी थी। तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर को देख आस पास खड़े लोग शोर मचाने लगे। लेकिन चालक उसे कुचलते हुए भाग निकला था। परिजनों ने ट्रै...