प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर धीमी गांव निवासी राजू गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। छह जून को दोपहर करीब 12 बजे भैरव बाबा मंदिर में दर्शन पूजन को आए थे। तभी बोलेरो चालक लापरवाही से चलाते हुए पहुंचा और उसके बेटे और बेटी को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से गंभीर हालत में दोनों को प्रयागराज ले गए। सात जून को इलाज के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई। जबकि बेटे का इलाज अभी चल रहा है। पीड़ित राजू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...