अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 31 अगस्त को जिस सड़क के टूटे होने की वजह से बाइक फिसलने से बालिका की मौत के बाद भी सरकारी मशीनरी नींद नहीं टूट पाई। अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दो माह बाद भी सड़क की हालत पहले से भी बदत्तर हो चुकी है। रविवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन ने इस मामले में थाना महुआ खेड़ा में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने को तहरीर दी। भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज की ओर से थाना महुआ खेड़ा तहरीर में लिखा गया है कि 31 अगस्त को सड़क दुर्घटना में ओजोन सिटी निवासी विशाल सक्सेना की मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई। इसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने एक मुकदमें में ...