बस्ती, दिसम्बर 29 -- सल्टौआ(बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद सोनहा थाना क्षेत्र स्थित छितिरगांवा गांव के टोला बैकुंठपुर में 6 वर्षीया बालिका की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो सकी। चिकित्सकों ने उसका बिसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया है। छितिरगांवा गांव के टोला बैकुंठपुर निवासी राजकुमार की छह वर्षीया पुत्री नैनसी 23 दिसम्बर को गांव की ही एक बालिका के साथ खेल रही थी। खेलते समय ही धक्का लग जाने के कारण वह घायल हो गई थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 26 दिसंबर को नैनसी की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार...