अलीगढ़, मई 25 -- फोटो : - सासनीगेट थाना क्षेत्र में 10 मई को हुई थी घटना, सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले बालिका के कान से बाली चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके पास से बाली भी बरामद हुई है। यह घटना 10 मई को हुई थी। सासनीगेट थाना क्षेत्र के बिहारी नगर गली नंबर छह निवासी गौतम माहौर ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उनकी 10 साल की भतीजी रोशनी कोचिंग पढ़ने के लिए कृष्णा विहार गली नंबर चार में गई थी। लौटते समय एक व्यक्ति मिला, जो उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गली नंबर छह पला रोड कल्पना पार्क के सामने ले गया। इसी बीच उसने बालिका के कान में पड़ी बाली उतार ली। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी चलते हुए बालिका की बाली उतारते हुए कैद हुआ था। इंस्पेक्टर सा...