बक्सर, अगस्त 13 -- युवा के लिए ---- मशाल केसठ की टीम ने पूरे जोश के साथ खेलते हुए 49 प्वांइट अर्जित किया डीडीसी व वरीय उपसमाहर्ता ने मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया फोटो संख्या-23कैप्सन- बुधवार को एमपी हाई स्कूल में आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देते डीडीसी आकाश चौधरी। बक्सर, हमारे संवाददाता। एमपी हाई स्कूल में आयोजित प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालिका अंडर-14 व 16 दोनों ही वर्ग का फाइनल मैच हुआ। दोनों टीमों के बीच रोमांचकारी मुकाबला रहा। अंडर-14 बालिका वर्ग में ब्रह्मपुर की खिलाड़ी महिमा कुमारी, ज्योति कुमारी, निक्की कुमारी, रंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, आरती कुमारी, रागिनी कुमारी, रागिनी कुमारी ने जोरदार प्रदर्शन किया। टीम ने 51 प्वाइंट अर्जित किया था। ...