पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला एथलेटिक संघ की ओर से जिले में पहली बार अंडर 14 अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए प्रतिभा खोज एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 बच्चियों ने भाग लिया। खेल का आयोजन इन्दिरा गांधी स्टेडियम में सुबह 8 बजे किया गया। खेल का उद्घाटन बीएएस डीडीसी अंजनी कुमार ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि रवि शंकर एसडीसी सह डीएसओ मौजूद थे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, मुख्य अतिथि डॉ एके गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी आगत अतिथियों ने खेल के महत्व के सदंर्भ पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि बालिकाओं में आत्म विश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करेगा। खेल का संचालन एथलेटिक संघ के एमएच रहमान ने कि...