लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- पलियाकलां। मंगलवार को इंपैक्ट गुरुग्राम के सौजन्य से उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा बालिका उच्च शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामचंद्र शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में रमाकांत पांडे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ रमाकांत पाण्डेय, रामचंद्र शुक्ल, अजय कुमार चौबे व फरहान फलाही द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अजय कुमार चौबे संस्थापक उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा कार्यक्रम की बालिकाओं द्वारा सुंदर व मनमोहक स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। सीनियर कार्यक्रम अधिकारी फरहान फलाही द्वारा बालिका शिक्षा कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। बालिकाओं के माता...