हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि स्थानीय कोनहारा रोड स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में दूसरे दिन बुधवार को स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित शिविर में सदर प्रखंड पीएचसी के आरबीएसके मेडिकल टीम के डॉ. अशोक कुमार सिंह ने छात्राओं को स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार ने कहा कि हिमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में पाए जाने वाला तत्व है, जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को शरीर में ले पहुंचाता है। इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करते हुए पोषण व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. सोनी प्रसाद, फार्मासिस्ट अभिषेक कुमार, शशिमा सिंह, ज्योति सिन्हा, एएनएम मीरा कुमारी, गुड़िया कुमारी, अनीता कुमारी...