मुंगेर, दिसम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मानवसेवा के लिए समर्पित रेडक्रास सोसाइटी मुंगेर शाखा की ओर से मंगलवार को बैद्यनाथ बालिका इंटर विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय की 320 छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया। जांच शिविर का शुभारंभ महापौर कुमकुम देवी, सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद और रेडक्रास मुंगेर शाखा के सचिव देव प्रकाश, चेयरमैन डा.सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शहर के गणमान्य चिकित्सक डा.कविता वर्णवाल, डा. ईमा सिन्हा, डा.शुभांगी, डा.नीलकेतु, डा.पंकज, डा.उज्जवल द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में रेडक्रास के सदस्य हेमंत सिंह, शुभांकर झा, रविशंकर, अंकित जालान सहित अन्य ने सक्रिय सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...