मुंगेर, दिसम्बर 16 -- मुंगेर, नि प्र। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर गलत ढंग से उपस्थिति बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीईओ कुणाल गौरव ने बताया कि 12 दिसंबर को जांच के क्रम में जमालपुर बालिका उच्च विद्यालय की दो शिक्षिका अगस्त 2025 से12 दिसंबर 2025 तक के बीच सेल्फ अटेंडेंस निर्धारित अवधि के पश्चात अर्थात विलंब से उपस्थिति दर्ज पाया गया। इस संबंध में उपस्थिति पंजी पर दर्ज उपस्थिति के अवलोकन पर दोनों शिक्षिका द्वारा 9:30 पूर्वाहन उपस्थिति पंजी पर अंकित किया गया है। डीईओ ने दोनों शिक्षिका से शोकॉज करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...