गाजीपुर, नवम्बर 8 -- जमानियां। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास जलजमाव के कारण छात्राओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। छुट्टी के समय छात्राओं को गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है। प्रधानाचार्या सरिता जायसवाल ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए उन्होंने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों से कई बार आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने स्थल का निरीक्षण कर निकासी व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...