चतरा, मई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ स्थित बालिका आश्रय गृह से मंगलवार की रात तीन बच्चियां फरार हो गयी। इन बच्चियों में एक मयूरहंड प्रखंड की, एक हजारीबाग जिले के कटकमसांडी की और एक बरही थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इस मामले में बालिका आश्रय गृह की प्रामर्शी बबली कुमारी ने सदर थाना में आवेदन दिया है। इस बाबत सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है, बच्चियां कहा गयी है, इसकी खोजबीन की जा रही है। मालूम हो कि इस बालिका आश्रय गृह का संचालन एक एनजीओ के द्वारा किया जाता है। आज की तारिख में लगभग 30 बच्चियां इस आश्रय गृह में रह रही है। यहां अधिकतर 18 वर्ष से कम आयु की बच्चियां रहती है। इस आश्रय गृह में वैसी बच्चियों को रखा जाता है जो मानसिक रूप से कमजोर है या फिर वह बेसहारा है। बाल कल्याण समिति के द्वारा...