रांची, जुलाई 11 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी में चल रही सीआईएससीई रांची जोन फुटबॉल प्रतियोगता में अंडर 17 में माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी और अंडर 19 में एसडी खूंटी की टीम विजेता बनी। कार्मेल स्कूल मैदान में फाइल मैच में माउंट कार्मेल ने खूंटी की उर्सुलाइन स्कूल को 2-0 से हराया। वहीं अंडर 19 के फाइनल मैच में एसडी खूंटी ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल रांची की टीम को 1-0 से हराया। जबकि अंडर 14 के फाइनल में कार्मेल स्कूल ओरमांझी की टीम पहुंची उसने सेमीफाइनल में नामकूम के बिशप स्कूल को 3-0 से हराया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्धाटन झारखंड किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयनाथ शहादेव और डॉ संजय जैन ने किया। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर फादर दीपक, प्राचर्या सिस्टर टेसी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...