मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। एलएस कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे खेल महोत्सव सीजन-3 के दूसरे दिन शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, टेबल-टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन के खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं रही। वॉलीबॉल के बालिका अंडर-14 वर्ग में शेमफोर्ड फ्यूचरीस्टिक स्कूल ने खिताब अपने नाम कर लिया। फुटबॉल में भी इस स्कूल के बच्चों ने अपना दबदबा बना रखा है। बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द सिन्हा, रेलवे के अधिकारी सुधीर कुमार, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष राम प्रमोद राम, वरीय कांग्रेस नेता अनिल सिंह, नेशनल लेबल के एथलीट रहे संजीत कुमार, रिटायर्ड डीएसपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, हॉकी व फुटबॉल खिलाड़ी राकेश कुमार मिंटू ने विजेताओं को सम्मानित किया। हर मैच...