शामली, फरवरी 1 -- झिंझाना के एक कन्या इंटर कॉलेज की बस को ऊदपुर के जंगल मे तीन युवको को रोक लिया और चालक व बालिकाओं के संग अभद्रता की। चालक ने विरोध किया तो आरोप है कि युवको ने बस का गेट तोडने का प्रयास किया। चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची तो आरोपी युवक बाइक से फरार हो गयें। जानकारी के अनुसार मौके से शराब की बोतले व अन्य सामान बरामद हुआ है। चौसाना चौकी क्षैत्र से सैक्डो की संख्या मे बालिका झिंझाना मे पढने के लिये जाती है। शुक्रवार की शाम को पौने तीन बजे बालिका इंटर कॉलेज की बस बालिकाओ उनके घर छोडने के लिये चौसाना जा रही थी। आरोप है कि रास्ते मे ऊदपुर के जंगल मे लडकियो से भरी बस को तीन युवको ने रोक लिया और चालक के साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोपी युवको की मंशा को भांपकर चालक ने बस के सभी गेट बंद कर दिये और पुलिस को घटना की तुरंत सूचना ...