पीलीभीत, मई 3 -- दुकान पर सामान लेने गई दो मासूमों के साथ अश्लीलता करने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया गया। थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो मासूम बालिकाएं गुरुवार को गांव की एक दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां दुकानदार ने दोनों के साथ अश्लीलता की थी। बच्चियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने इसमें दुकानदार जलालुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...