पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रामलुभाई राजकीय महिला महाविद्यालय में हेल्थ एंड वेल्थ ऑफ गर्ल्स विषय पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें बालिकाओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता, मानसिक सशक्तिकरण एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक सतीश कुमार शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है और जब बालिकाएँ स्वस्थ होंगी, तो वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि जिस प्रकार शरीर की सुरक्षा और देखभाल आवश्यक है। उसी प्रकार अपने छोटे-छोटे पैसों को जोड़कर भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना भी जरूरी है। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.फजलुर्रहमान, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बरखा समेत छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हि...