गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। डासना स्थित गुरुकुल द स्कूल की बालिका हॉकी टीम ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। टीम के कोच नीरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता रामपुर में 22 से 26 जुलाई के बीच हुई। अंतिम लीग मैच में अंतिम मिनट में हुए गोल के कारण उसे टीम का हार का सामना करना पड़ा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बुधवार को स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया और शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...