रुडकी, अगस्त 8 -- आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की की छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस अवसर पर बालिकाओं ने पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और मजबूत किया। इस अवसर पर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, नरेंद्र राठी, नीलम व नंदकिशोर भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...