शामली, जून 1 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लोक पुण्य लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व छात्रा रितिका, संजीव कुमार व बालिकाओं ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया। विद्यालय में समर कैंप के अंतर्गत कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रितिका ने बालिकाओं को कथक नृत्य की कला से परिचित कराया तथा बालिकाओं ने भी रामचरितमानस की चौपाइयों पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अद्भुत प्रदर्शन किया। खेल विभाग की बालिकाओं ने भी जूडो की प्रस्तुति देकर अपने साहस का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संदीप कुमार, अनीता रानी, कविता रानी, गीता रानी, सुरभि रानी, पंकज रानी, अश्विनी कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, मोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कपिल कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...