बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, आढा की बालिकाओं को मंगलवार को कोतवाली और सरकारी अस्पताल का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना रहा।कोतवाली भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 (वीमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला हेल्पलाइन) आदि के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने स्वयं ओपीडी पर्चा बनवाया और चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच कराई। चिकित्सकों ने सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पोषण और स्वच्छता पर भी उपयोगी सुझाव दिए। प्रधानाध्यापक कुकिल खान, सहायक अध्यापक राज...