हापुड़, मई 31 -- एकेपी इंटर कॉलेज में आवासीय आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर जारी है। शनिवार को शिविर के चलते आत्मरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रातःकालीन सत्र में शिविरार्थियों को प्राचीन वैदिक पद्धति से योगासन, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास कराया। जीवन में सफलता प्राप्त करने में इनके महत्व को प्रसार से समझाया। बालिकाओं ने रुचि पूर्वक प्रशिक्षण लिया। इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या समेत समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...