रामपुर, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत रविवार को पुलिस ने चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा सम्मान के प्रति जागरूक किया। अजीमनगर थाना क्षेत्र के खिमोतिया खेड़ा में उप निरीक्षक संतोष कुमार ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। उप निरीक्षक शालू रुहेला ने विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या योजना प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी दी। महिला सुरक्षा दल की कांस्टेबल दीप कौर और आशा ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...