गाजीपुर, सितम्बर 24 -- जखनियां। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए जखनिया ब्लॉक सभागार और मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज शिखरी में साइकलोथॉन का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर आदि की सहभागिता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने रैली निकाल कर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जनमानस को जागरूक किया। साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी सेवाओं की जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...