बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा पर्सनल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी रत्नेश कुमार रहे। उन्होंने बालिकाओं को बालिका शिक्षा, पॉक्सो एक्ट और महिला अधिकारों के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रभारी चाइल्ड हेल्पलाइन अमित कुमार, सुपरवाइजर अवधेश कुमार व जिला समन्वयक एक्शन एड श्रीमती मीना पाल भी उपस्थित रहीं। अवधेश कुमार ने बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी और महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। मीना पाल ने छात्राओं को पर्सनल सेफ्टी, बाल विवाह, यौन शोषण व लिंग भेद जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिता सिंह ने बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से...