हापुड़, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति 5.0 अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मिनाक्षी रोड स्थित सदर विधायक कार्यालय पर स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं को साईकिल व महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने बालिकाओं को साईकिल वितरित की। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों को सशक्त बनाने में जुटी है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करना है। इसी क्रम में स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को साइकिल वितरित की गई और जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरित की गई। जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा कि साइकिल वितरण से पढ़ने ...